Samachar Nama
×

IPL 2024 लाइव मैच में इस मैच में खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के कुलदीप यादव, जानिए क्या रहा पूरा मामला 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हुई।मुकाबला अहमदाबाद के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली को 6 विकेट से जीत मिली। मुकाबले में  दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेकर गुजरात टाइटन्स को 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया।दिल्ली कैपिटल्स ने इस आसान से लक्ष्य को महज 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बनाकर हासिल किया।

IPL 2024 महज 16 रन बनाकर ऋषभ पंत ने प्लेयर ऑफ द मैच का जीता खिताब, जानिए क्या रही वजह
 


https://samacharnama.com/

दिल्ली और गुजरात के इस मैच के दौरान चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपना आपा का खो बैठे और अपने ही खिलाड़ी पर भड़क गए, लेकिन इस दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भी एक लीडर होने का शानदार उदाहरण पेश किया।बता दें कि गुजरात की पारी के दौरान कुलदीप यादव 8वां ओवर लेकर आए।

IPL 2024 GT vs DC Highlights दिल्ली ने गुजरात को चटाई धूल, 6 विकेट से जीता मुकाबला 
 

https://samacharnama.com/

इस ओवर के दौरान कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद को राहुल तेवतिया ने पॉइंट की तरफ खेल दिया।तेवतिया जहां अपना शॉट देख रहे थे, वहीं नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज अभिनव मनोहर सिंगल लेने के इरादे से क्रीज से बाहर निकल गए।फिर फील्डर मुकेश कुमार ने गेंद पकड़कर नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, लेकिन वह अभिनव मनोहर को रन आउट नहीं कर पाए मनोहर क्रीज से काफी बाहर थे, लेकिन मुकेश कुमार की थ्रो नहीं लगी।

IPL 2024 GT vs DC Live Score  दिल्ली के गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन, गुजरात टाइटंस 89 रनों पर ढेर
 

https://samacharnama.com/

कुलदीप यादव गुस्सा होते हुए मुकेश कुमार पर चिल्लाए और कहा, 'पागल वागल है क्या?' कप्तान ऋषभ पंत ने यहां समझदारी दिखाते हुए मामले को संभाला और शांत कराया।ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को शांत कराते हुए कहा, 'गुस्सा नहीं-गुस्सा नहीं। इस पूरी घटना की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई
 https://samacharnama.com/

Share this story

Tags