Samachar Nama
×

IPL 2024 महज 16 रन बनाकर ऋषभ पंत ने प्लेयर ऑफ द मैच का जीता खिताब, जानिए क्या रही वजह

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 के 32 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा  दिया। दिल्ली ने ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर गुजरात को महज में 89 रन ही बनाने दिए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर जीत दर्ज की।

IPL 2024 GT vs DC Highlights दिल्ली ने गुजरात को चटाई धूल, 6 विकेट से जीता मुकाबला 
 

https://samacharnama.com/

\मुकेश कुमार सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट झटके दिल्ली के सामने छोटा सा लक्ष्य था जिसे उसने आसानी से हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने महज 16 रन की पारी खेली, इसके बावजूद वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

IPL 2024 GT vs DC Live Score  दिल्ली के गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन, गुजरात टाइटंस 89 रनों पर ढेर
 

https://samacharnama.com/

वैसे ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुनने की बड़ी वजह भी सामने आई है। मुकाबले में ऋषभ पंत ने  2 बेहतरीन कैच लपके और साथ ही 2 फुर्तीली स्टंपिंग भी की।ऋषभ पंत ने जहां विकेट के पीछे डेविड मिलर (2) और राशिद खान (31) के कैच लपके ।

T20 World Cup 2024 की टीम में जगह पक्की करने के लिए Hardik Pandya का करना होगा ये काम
 

https://samacharnama.com/

साथ ही ऋषभ पंत ने अभिनव मनोहर (8) और शाहरुख खान (0) को स्टंप आउट भी किया। इस दमदार प्रदर्शन की वजह से ही ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।बता दें कि ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के चलते लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी हो सकी।ऋषभ पंत ने अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने का काम किया है।ऋषभ पंत अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर आगामी टी 20 विश्व कप के लिए भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। टी 20 विश्व कप 2024 के लिए ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। 
 https://samacharnama.com/

Share this story

Tags