KKR vs SRH टीम की हार के बाद टूटा ये खिलाड़ी, सीढ़ियों पर बैठकर जमकर बहाए आंसू, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को केकेआर के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लाज बचाई। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राहुल त्रिपाठी हैं।
IPL 2024 केकेआर ने लिए फाइनल का टिकट, जीत के बाद मैदान पर उतर शाहरुख खान ने मनाया जश्न, देखें
इस बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए और इसका उसे पछतावा भी हुआ। केकेआर के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच में राहुल त्रिपाठी ने जुझारू पारी खेली । लेकिन वह हैदराबाद की पारी के 14 ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए।14 ओवर की पहली गेंद पर सुनील नरेन के ओवर में अब्दुल समद सिंगल लेने के लिए भागे थे। लेकिन तब तक आंद्रे रसेल ने गेंद को वापस विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया।
राहुल त्रिपाठी आधी क्रीज तक ही पहुंच सके थे, जिसके चलते वह रन आउट हो गए। अपना विकेट गंवाने के बाद राहुल त्रिपाठी काफी निराश दिखे और उनकी आंखों में आंसू थे।राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में 35 गेंदों में 55 रन की पारी खेली।
इस दौरान 157.14 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और एक छक्का लगाया। वह टीम के बड़े स्कोर की ओर बढ़ा रहे थे।लेकिन क्रीज पर अच्छी तरह से सेट होने के बाद वह आउट हो गए, जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद की संभी उम्मीदें खत्म हो गईं।पवेलियन लौटने के बाद राहुल त्रिपाठी ड्रेसिंग रूम के बाहर सीढ़ियों पर भावुक होकर बैठे नाराज नजर आए।पहले क्वालीफायर मैच में हारके बाद भी हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा।
MOST HEARTBREAKING PICTURE OF THE DAY. 💔
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
- Rahul Tripathi sitting in tears on the stairs. He's absolutely devastated. You gave your best, Tripathi! ❤️ pic.twitter.com/bV1nhkzcjs