Samachar Nama
×

IPL 2024, Eliminator आरसीबी और राजस्थान के बीच करो या मरो की जंग, हारने वाली टीम होगी बाहर, देखें रिकॉर्ड्स

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत आरसीबी से होने वाली है।मुकाबला शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा।इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के लिए करो या मरो की जंग रहने वाली है।एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम आगे जाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन फिर उसने वापसी करते हुए प्लेऑफ के लिए चौथा स्थान हासिल किया।

RR vs RCB Dream 11 एलिमिनेटर मैच के लिए इन खिलाड़ियों के साथ चुने मजबूत ड्रीम 11, जानिए किसे बनाए कप्तान
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान और बेंगलुरु दोनों दमदार टीमें हैं जिनके बीच एलिमिनेटर मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।राजस्थान और आरसीबी के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं।इन 31 मैचों में से जहां 15 के तहत आरसीबी को जीत मिली है, जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है। रिकॉर्ड्स की माने तो आरसीबी बेंगलुरु का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स पर भारी नजर आता है, लेकिन टी 20 प्रारूप में कुछ भी हो सकता है।

IPL 2024 केकेआर को फाइनल में पहुंचाकर श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, धोनी -रोहित भी नहीं कर सके ऐसा
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद वह लय से भटक गई।राजस्थान ने पिछले 6 मैचों में से केवल एक ही मैच जीता है।वहीं इसके बाद लगातार चार मैचों में हार का सामना किया है।

IPL 2024, KKR vs SRH करारी शिकस्त के बाद भड़के कप्तान पैट कमिंस, शर्मनाक हार के लिए इसे माना दोषी
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान का एक मैच बारिश की भेंट भी चढ़ गया था।राजस्थान रॉयल्स लीग स्टेज में 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही।आरसीबी ने अपने पिछले छह मैच लगातार जीते हैं और ऐसे में टीम के हौसले बुलंद हैं।बता दें कि दोनों ही टीमें एलिमिनेटर मैच को जीतने के लिए पूरी दम लगाती नजर आ सकती हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags