IPL 2024 के खिताबी मैच में KKR vs SRH की टक्कर, जानिए कैसी रहने वाली है चेपॉक की पिच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 का फाइनल मैच रविवार 26 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत दो मजबूत टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा।मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। मुकाबले से पहले हम यहां चेपॉक मैदान की पिच की बात कर रहे हैं।
Hardik Pandya का पत्नी Natasa Stankovic के साथ होगा तलाक, सामने आए ये बड़े सबूत
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच पर क्वालीफायर 2 मैच में अतिरिक्त उछाल देखा गया था, जिसका फायदा सीमर्स को काफी मिला। स्पिनर्स को भी यहां अच्छा टर्न मिला था। उधर खेल की दूसरी पारी के दौरान भी चेन्नई में नमी देखने को नहीं मिली, जिसके चलते स्पिनों को गेंद पर अच्छी पकड़ हासिल हुई। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
IPL 2024 राजस्थान के लिए काल बना हैदराबाद का ये खिलाड़ी, घातक प्रदर्शन से मचाई तबाही
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के कुल 84 मैच अब तक खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 49 मुकाबले जीते हैं।वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच 35 हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 164.66 है, जबकि सबसे ज्यादा स्कोर 246का है।
SRH को फाइनल में पहुंचकर Pat Cummins ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने 9 वें विदेशी खिलाड़ी
सबसे कम स्कोर यहां 70 रन रहा है।हैदराबाद ने इस मैदान पर हाल ही में राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाई थी और उसके हौसले बुलंद हैं।हैदराबाद ने यहां 175 का स्कोर खड़ा किया था, इसके बाद टीम के स्पिनर अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने कमाल करते हुए राजस्थान की टीम को 139 रन तक सीमित रखा।हैदराबाद एक बार फिर यहां कमाल जरूर करना चाहेगी।