KKR vs RR:डेब्यू किए बिना ही खत्म ना हो जाए करियर, संकट में फंस गया ये खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा एक खिलाड़ी का करियर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए बिना ही खत्म हो सकता है। बता दें कि इस स्टार खिलाड़ी को कप्तान संजू सैमसन ने केकेआर के खिलाफ मैच में भी मौका नहीं दिया ।गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।
KKR vs RR Live: राजस्थान में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, आते ही कोलकाता को दिया झटका

मुकाबले में राजस्थान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मुरुगन अश्विन की जगह केएम आसिफ को मौका दिया है।मुरुगन अश्विन अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं और अब आईपीएल में भी जलवा दिखाने में नाकाम दिख रहे हैं ।चेन्नई के रहने वाले मुरुगन अश्विन ने अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिनमें केवल एक विकेट ही मिल सका ।लिस्ट ए में उनके नाम 23 मैचों में 21 और 98 टी 20 मैचों में 94 विकेट दर्ज हैं।
IPL 2023: हो गई भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए भी जलवा दिखाएंगे रिंकू सिंह

कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया का टिकट लेने में कामयाब रहे हैं, लेकिन मुरुगन अश्विन यहां कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं। मुरुगन अश्विन ने आईपीएल में साल 2016 में डेब्यू किया था, अब तक वह कुल 44 मैच खेल चुके हैं ।
IPL 2023 , KKR vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, प्लेइंग XI में दोनों टीमों ने किए बदलाव

इन मैचों में मुरुगन अश्विन ने 8.01 की इकोनॉमी रेट से 35 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस दौरान 33.20 का उनका औसत रहा है,जबकि स्ट्राइक रेट 24.86 का रहा है।इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने दो मैच खेले हैं, लेकिन एक भी विकेट वह हासिल नहीं कर सके।मौजूदा सीजन के तहत ही आने वाले मैचों में मुरुगन अश्विन को मौका मिलेगा या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता है।


