Samachar Nama
×

KKR vs RR Live: राजस्थान में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, आते ही कोलकाता को दिया झटका

RR VS LSG--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का 56 वां मैच केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में केकेआर पहले बल्लेबाजी कर रही थी। बता दें कि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं।

IPL 2023: हो गई भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए भी जलवा दिखाएंगे रिंकू सिंह
 


"rr-1--111211111" "rr-1--111211" "rr-1--1112" "rr-1--11"

वहीं राजस्थान रॉयल्स में तो घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई। ट्रेंट बोल्ट ने वापसी के साथ ही कोलकाता को तहस-नहस करने का काम किया। दरअसल कोलकाता के लिए जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी का आगाज किया, ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए पारी के तीसरे ओवर में कोलकाता को बड़ा झटका दिया।

 IPL 2023 , KKR vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, प्लेइंग XI में दोनों टीमों ने किए बदलाव

"rr-1--111211111" "rr-1--111211" "rr-1--1112" "rr-1--11"

ट्रेंट बोल्ट ने धांसू बल्लेबाज जेसन रॉय को पवेलियन की राह दिखाई। जेसन रॉय ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को कैच देकर आउट हुए। उन्होंने 8 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन की पारी खेली।राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट की वापसी शानदार रही है, क्योंकि इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया ।

IPL 2023 में प्लेआफ से पहले क्यों बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स, सामने आई बड़ी वजह

"rr-1--111211111" "rr-1--111211" "rr-1--1112" "rr-1--11"

 बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने  इस सीजन कुछ मैचों में आराम किया है,लेकिन जितने मैच खेले हैं, उनमें घातक प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को फायदा पहुंचाया है। कोलकाता के खिलाफ भी  ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से शुरुआत में ही तहलका मचा दिया है और इस मैच में उनका आगे भी कहर जारी रह सकता है।

"rr-1--111211111" "rr-1--111211" "rr-1--1112" "rr-1--11"

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.

ये भी

Share this story