Samachar Nama
×

IPL 2024 राजस्थान की चौथी हार से Points Table में उथल-पुथल, सामने आया प्लेऑफ का पूरा गणित
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहले जलवा दिखाने का काम रही थी, लेकिन पिछले चार मैच में टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए लगातार हार झेली है।राजस्थान रॉयल्स को बीते दिन पंजाब किंग्स ने मात देने का काम किया। राजस्थान रॉयल्स की हार से चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजस् हैदराबाद जैसी टीमों को फायदा हुआ है।केकेआर 13 मैचों में 19 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है और साथ ही वह  प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी थी।

IPL 2024 लगातार चार हार के बाद संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों को सुनाई खरी खोटी
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वर्तमान में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। सीएसके बेहतर नेट रन रेट के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 5 विकेट से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की शीर्ष में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।

IPL 2023 RR vs PBKS Highlights राजस्थान की लगातार चौथी हार, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
 

https://samacharnama.com/

आखिरी लीग स्टेज का मैच राजस्थान रॉयल्स 19 मई को केकेआर के खिलाफ खेलने वाली है । वह मैच जीतने पर उसके 18 अंक हो जाएंगे।अगर हैदराबाद दोनों  मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो सकते हैं ।ऐसे में बेहतर रन रेट होने पर वह टॉप 2 में रह सकती है।

IPL 2024  गर्दन में अजीब डिवाइस पहनकर मैदान पर उतरा RR का प्लेयर, जानें क्या है इसका नाम
 

https://samacharnama.com/

अंक तालिका में रोचक स्थिति है, ऐसे में टीमों के लिए नेट रन रेट बड़ी भूमिका निभाने वाला है।राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट +0.349 , चेन्नई +0.528 और हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 का है।केकेआर के खिलाफ मैच में अगर राजस्थान रॉयल्स को हार मिलती है तो टीम चौथे नंबर पर खिसक सकती है। पिछले एक महीने तक डॉमिनेट करने के बाद एलिमिनेटर खेलने का मतलब है कि राजस्थान की टीम खिताब जीतने का प्रबल दावेदार नहीं होगी।

https://samacharnama.com/

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags