Samachar Nama
×

IPL 2024 लगातार चार हार के बाद संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों को सुनाई खरी खोटी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में बीते दिन खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 5  विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का टिकट तो ले चुकी है, लेकिन टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। नॉकआउट मैचों से पहले राजस्थान रॉयल्स की इन हारों ने कप्तान संजू सैमसन की भी टेंशन बढ़ा दी है।

IPL 2023 RR vs PBKS Highlights राजस्थान की लगातार चौथी हार, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
 

https://samacharnama.com/

संजू सैमसन ने कहा, हमें कुछ और रनों की जरूरत थी।मुझे लगता कि हम 10-15 रन कम रह गए। यह 160 तरह का विकेट था।अगर हमने बेहतर खेला होता। हम आसानी से 160 से अधिक स्कोर हासिल कर सकते थे। एक और गेंदबाजी विकल्प होता तो अच्छा होता. मैं पांच गुणवत्ता वाले गेंदबाजों का आदी हो रहा हूं। हमें आराम से बैठना होगा और स्वीकार करना होगा कि हम असफलताओं से गुजर रहे हैं। साथ ही संजू सैमसन ने कहा, लगातार चार गेम हार चुके हैं।

IPL 2024  गर्दन में अजीब डिवाइस पहनकर मैदान पर उतरा RR का प्लेयर, जानें क्या है इसका नाम
https://samacharnama.com/

यह पता लगाना होगा कि एक टीम के रूप में हमारे लिए क्या काम नहीं कर रहा है।मुकाबले की बात करें तो 65 वां मैच गुवाहाटी में खेला गया जहां राजस्थान रॉयल्स टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बना सकी।

IPL 2024 सैम कुर्रन की घातक गेंद पर जायसवाल हुए बोल्ड, देखें वायरल VIDEO
 

https://samacharnama.com/

राजस्थान की ओर से कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जल सका। पंजाब के लिए कप्तान सैम कुर्रन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बना सकी। पंजाब के लिए सैम कुर्रन ने 41 गेंदों में नाबाद 63 रन की पारी खेली।राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले कुछ मैचों से लय से भटकी नजर आ रही है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags