Samachar Nama
×

IPL 2024 राहुल और गायकवाड़ पर ठोका गया लाखों का जुर्माना, मैच के बाद सामने आई बड़ी वजह
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 सीजन के 34 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से हुई। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।रितुराज गायकवाड़ की इस सीजन पहली बार स्लो ओवर रेट को लेकर गलती होने की वजह से उन पर 12-12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद तय समय में 20 ओवर्स  पूरा करने से टीम एक ओवर पीछे रह गई थी।

IPL 2024 रविंद्र जडेजा ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, लपका हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

वहीं सीएसके को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से भी फील्डिंग को सेट करने में काफी समय लिया गया, जिसके चलते वह भी अपने ओवरों का तय समय के अनुसार पूरा करने में असफल दिखी। केएल राहुल और रितुराज गायकवाड़ की  इस सीजन ये पहली गलती होने पर उन्हें अधिक जुर्माने का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन यदि फिर से दोनों इस सीजन दुबारा गलती करते हैं तो उन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं तीसरी बार गलती होने पर उन्हें बैन का भी सामना करना पड़ सकता है।

LSG vs CSK चेन्नई की शर्मनाक हार से गुस्सा हुए कप्तान गायकवाड़, इसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
 

https://samacharnama.com/

इस सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और संजू  सैमसन पहले ही जुर्माने का सामना कर चुके हैं, जिसमें अंत पर दो बार ये जुर्माना लगाया जा चुका है।मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम को 177 रनों का लक्ष्य मिला था।

LSG vs CSK  धोनी ने लगाया 101 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम में बैठे फैंस के उड़े होश, देखें VIDEO 
 

https://samacharnama.com/

जिसके बाद केएल राहुल ने क्विंटन डीकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम की एकतरफा जीत को पूरी तरह से पक्का कर दिया था। केएल राहुल के बल्ले से इस मैच   53 गेंदों में 82 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए। लखनऊ ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल किया।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags