IPL 2024 Prize Money सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द सीरीज और विराट ने जीती ऑरेंज कैप, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 17 वें सीजन की ट्रॉफी केकेआर ने अपने नाम कर ली है। कोलकाता ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर खिताब पर कब्जा जमाया है। पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार फाइनल मैच के बाद दिए गए हैं।विराट कोहली से लेकर हर्षल पटेल और सुनील नरेन समेत कई खिलाड़ियों ने सीजन में अवॉर्ड जीते हैं। विजेता केकेआर रही, जिसे 20 करोड़ की पुरस्कार राशि और चमचमाती ट्रॉफी दी गई।
IPL 2024 का खिताब जीतने पर KKR पर जमकर धनवर्षा, उपविजेता हैदराबाद को भी मिली मोटी रकम
वहीं उपविजेता रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 12 करोड़ की रकम दी गई है।आईपीएल 2024 सीजन का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड हैदराबाद के 21 साल के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को दिया गया।उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में 33.67 के औसत से 303 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए। वहीं स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के 22 वर्षीय खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क को मिला ।
उन्होंने 2024 सीजन में 9 मैचों में 330 रन बनाए और इस दौरान 234 का स्ट्राइक रहा । फ्रेजर को 10 लाख की पुरस्कार राशि मिली है।प्लेयर ऑफ द सीजन केकेआर के सुनील नरेन रहे, जिन्हें 10 लाख रुपए की राशि दी गई है।
KKR vs SRH पहली बार फाइनल खेल रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, 13 साल से है लीग का हिस्सा
पूरे सीजन उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए।42 जड़कर वह सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन अवॉर्ड से सम्मानित हुए और उन्हें 10 लाख की राशि मिली।मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवॉर्ड सुनील नरेन को मिला , जिन्होंने 488 रन बनाए और 17 विकेट भी लिए।ऑरेंज कैप पर कब्जा आरसीबी के विराट कोहली का रहा, जिन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए और 10 लाख की ईनामी राशि जीती। पर्पल कैप पर कब्जा पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने जमाया, जिन्होंने 14 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए और उन्हें भी 10 लाख की पुरस्कार राशि मिली।
KKR vs SRH Final में किसे मिला कौनसा अवार्ड
- परफेक्ट कैच ऑफ द मैच- रमनदीप-एक लाख रुपए।
- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच- वेंकटेश अय्यर- एक लाख रुपए और ट्रॉफी
- गेमचेंजर ऑफ द मैच- मिचेल स्टार्क- एक लाख रुपए और ट्रॉफी
- पावर प्लेयर ऑफ द मैच- वेंकटेश अय्यर- एक लाख रुपए और ट्रॉफी
- प्लेयर ऑफ द मैच- मिचेल स्टार्क- पांच लाख रुपए और ट्रॉफी
IPL 2024 के अवार्ड्स की पूरी लिस्ट
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नितीश रेड्डी (10 लाख रुपए और ट्रॉफी)
- पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद (10 लाख रुपए ट्रॉफी)
- परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- जैक फ्रेजर मैगरक- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
- ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन- हर्षल पटेल- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
- सुपर सिक्सेस ऑफ सीजन- अभिषेक शर्मा – 10 लाख
- क्रेड पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर-10 लाख रुपए और ट्रॉफी
- पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)- हर्षल पटेल (24 विकेट)- 10 लाख रुपए और पर्पल कैप
- ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)- विराट कोहली (741 रन)- 10 लाख रुपए और ऑरेंज कैप
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी
- पिच एंड ग्राउंड अवार्ड – राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद ( 50 लाख)
- रनर अप- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)- 12.5 करोड़ रुपए और ट्रॉफी
- विनर- कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders )- 20 करोड़ रुपए और ट्रॉफी