Samachar Nama
×

IPL 2024 का खिताब जीतने पर KKR पर जमकर धनवर्षा, उपविजेता हैदराबाद को भी मिली मोटी रकम
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया है। कोलकाता ने 8 विकेट से हैदराबाद को रौंदकर आईपीएल की तीसरी बार ट्रॉफी जीती है।पूरे सीजन बैटिंग पॉवरहाउस को लेकर चर्चा में रही हैदराबाद की टीम फाइनल में जाकर फुस्स हो गई।केकेआर इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर भारी ही है। फाइनल समेत कुल तीन बार टीमें की भिड़ंत हुई और केकेआर को हर बार जीत मिली।

IPL 2024 KKR vs SRH Highlights तीसरी बार चैंपियन बनी केकेआर, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से रौंदा 
 

https://samacharnama.com/

केकेआर के खिताब जीतने पर खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है, जबकि उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को भी मोटी रकम मिली है।कोलकाता के खिताब जीतने पर 20 करोड़ की मोटी रकम मिली है।वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपए मिले हैं।

KKR vs SRH पहली बार फाइनल खेल रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, 13 साल से है लीग का हिस्सा
 

https://samacharnama.com/

इसके अलावा इस सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी कई पुरस्कार दिए गए हैं। मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के आगे हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर  में 113 रनों पर ढेर हो गई।

Pat Cummins के पास IPL में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका, सिर्फ तीन बार हुआ है ऐसा
 

https://samacharnama.com/

आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।वहीं हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में केकेआर की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की । वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में नाबाद 52 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। फाइनल मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है, जबकि  केकेआर के ही सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags