Samachar Nama
×

IPL 2024 विराट- गावस्कर की कॉन्ट्रोवर्सी में पाकिस्तानी दिग्गज की हुई एंट्री, जानिए क्या कुछ कहा

 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली शुरुआत से ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं। हालांकि उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे और आलोचना भी झेलनी पड़ी। विराट ने इस सीजन 11 मैचों की इतने ही पारियों में 148.08 के स्ट्राइक रेट और 76.75 के औसत से 542 रन बनाने का काम किया। इन आंकड़ों के हिसाब से विराट कोहली का स्ट्राइक बढ़िया है, लेकिन दो मैचों में धीमी बल्लेबाजी करके उन्होंने आलोचना जरूर झेली। दिग्गज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए थे।

IPL 2024 DC vs RR Live दिल्ली के खिलाफ राजस्थान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

https://samacharnama.com/

उसके बाद विराट कोहली का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बाहर कौन क्या बोलता है, उससे फर्क नहीं पड़ता है। विराट कोहली ने सुनील गावस्कर का नाम नहीं लिया था, लेकिन जब किंग कोहली का इंटरव्यू बार -बार स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाया जा रहा था तो गावस्कर को खफा हो गए थे।

IPL 2024 DC vs RR के मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, आज इस टीम को जीत मिलनी तय
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने विराट कोहली के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स को भी खरी-खोटी सुनाई थी। अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिएक्शन है।क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वसीम अकरम बतौर एक्सपर्ट और कमेंट्री करते हुए सक्रीय नजर आते हैं।

DC vs RR के मैच में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए मैच से पहले पिच रिपोर्ट
 

https://samacharnama.com/

वसीम अकरम ने कहा,  दोनों ही महान खिलाड़ी हैं, सनी भाई, एक क्रिकेटर के तौर पर, एक इंसान के तौर पर, मैं उन्हें मैदान के अंदर बाहर अच्छी तरह से जानता हूं। एक कमेंटेटर के तौर पर वो भगवान जानते हैं कि कितने सालों से काम कर रहे हैं। अब विराट कोहली की बात करें तो वह टॉप खिलाड़ी हैं, मौजूदा वक्त के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन विराट कोहली को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। साथ ही कहा कि, यह कमेंटेटर का काम होता है।अगर कोई खिलाड़ी धीमी खेलेगा तो कमेंटेटर इस बात को बोलेगा ही । विराट और गावस्कर दोनों को वसीम अकरम ने महान करार दिया है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags