Samachar Nama
×

DC vs RR के मैच में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए मैच से पहले पिच रिपोर्ट
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के 56 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।राजस्थान से ज्यादा यह मैच दिल्ली के लिए अहम होगा, क्योंकि उसे प्लेऑफ में बने रहने के लिए जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज बल्लेबाज जलवा दिखाएंगे या फिर गेंदबाज चमकेंगे, यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है।

IPL 2024 MI vs SRH मुंबई के खिलाफ मिली शिकस्त से भड़के कप्तान कमिंस, जानिए किसे ठहराय हार के लिए दोषी
 

https://samacharnama.com/

दिल्ली का यह मैदान वैसे तो रोमांचक मैचों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस सीजन हाईस्कोरिंग एनकाउंटर यहां देखने को मिले हैं। तीनों बार टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 प्लस स्कोर बनाए हैं। दिल्ली की टीम दो मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां जीती है, लेकिन एक मैच में हार मिली थी।

DC vs RR Dream11 Prediction आज खुल जाएगी किस्मत, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11
 

https://samacharnama.com/

आईपीएल में इस मैदान का रिकॉर्ड नपा-तुला है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां 40 मैच जीती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 46 मैच जीती है।पहली पारी के औसत स्कोर इस मैदान पर 166 का है तो रन बनने की पूरी संभावना है।

KKR को जाना था कोलकाता, लेकिन आधी रात को वाराणसी में हुई चार्टर फ्लाइट की लैडिंग, जानिए क्या मामला 
 

https://samacharnama.com/

वैसे भी ये स्कोर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाला रहा है। यहां तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है क्योंकि स्टेडियम छोटा है।स्पिनर यहां 32 फीसदी के करीब विकेट निकाल पाते हैं।दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल आईपीएल के अब तक 87 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच 40 और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए मैच 46 हैं। टॉस जीतकर जीते गए मैच 45 और टॉस हारकर जीते गए मैच 41 हैं। हाईस्कोर यहां 7 विकेट पर 266 रन रहा है।वहीं लोस्कोर 83 रन रहा है। हाईस्कोर रन चेज करते हुए 187 और पहली पारी का औसत स्कोर 166 है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags