IPL 2024 LSG vs MI के बीच आज होगी टक्कर, इन खिलाड़ियों के साथ चुने बेस्ट ड्रीम11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2024 सीजन में 48 वें मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।मौजूदा सीजन के तहत जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अपने खेले 9 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की है, जबकि चार मैचों में हार मिली है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 अंक लेकर पांचवें नंबर पर मौजूद है।मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो हार्दिक पांड्या की टीम ने 9 मैचों में से तीन के तहत जीत दर्ज की है,
IPL 2024 केकेआर की धमाकेदार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, प्लेऑफ के बने ये समीकरण

वहीं छह मुकाबलों में हार मिली है। मुंबई इंडियंस की टीम 6 अंक लेकर नौवें स्थान पर है।आज के मैच के लिए ड्रीम 11 टीम की बात करें तो केएल राहुल और ईशान किशन को चुनने का फैसला सही साबित हो सकता है। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं।ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।वहीं बल्लेबाजों के रूप में रोहित शर्मा, मार्कस स्टाइनिस, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को चुन सकते हैं।

मार्कस स्टोइनिस भी तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।वहीं रोहित शर्मा बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं। वहीं धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी खतरनाक बल्लेबाजी कर लेते हैं। ऑलराउंडर के रूप में क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या दोनों को चुना जा सकता है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल कर सकते हैं। गेंदबाजों के रूप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी और अमित मिश्रा को चुनने का फैसला सही साबित हो सकता है।

LSG vs MI Dream 11 Team
विकेटकीपर - केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा
ऑलराउंडर - क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांडया
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, अमित मिश्रा

