Samachar Nama
×

IPL 2024 CSK vs GT शिवम दुबे की तूफानी पारी के धोनी भी हुए मुरीद, इस खास अंदाज में दिया रिएक्शन
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 63 रनों से जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया।शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के गेंदबाजों को जमकर धुना। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

CSK vs GT मैच में धोनी के बाद रहाणे ने भी दिखाई चीते जैसी फुर्ती, लपका हैरतअंगेज कैच-VIDEO
 

https://samacharnama.com/

इस पारी में उन्होंने चौके कम और छक्के ज्यादा लगाए। यही नहीं शिवम दुबे की तूफानी पारी के मुरीद सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हुए हैं।चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने 22 गेंदों में अर्धशतक ठोकने का काम किया।यह इस सीजन का इस मैच तक दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा है, जो शिवम दुबे के बल्ले से निकला है।

MS Dhoni अचानक बन गए 'रॉकेट मैन', हवा में उड़कर लपका अद्भुत कैच, वायरल VIDEO

https://samacharnama.com/

शिवम दुबे ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 5 छक्के लगाए। अब धोनी का एक रिएक्शन वायरल हो रहा है। धोनी फिफ्टी पूरी होने पर डगआउट में खड़े होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं।धोनी के अलावा पवेलियन में बैठे साथी खिलाड़ियों ने भी शिवम दुबे की शानदार पारी  का तालियां बजाकर ही स्वागत किया।

 IPL 2024 'कछुआ छाप बल्लेबाजी' शर्मनाक हार के बाद गुजरात का ये बल्लेबाज जमकर हुआ ट्रोल 

https://samacharnama.com/

 सीएसके इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही है।चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन से बड़ी मात दी है।इससे पहले चेन्नई ने आरसीबी को धूल चटाई थी। सीएसके ने अपने दोनों ही मैच घरेलू मैदान चेपॉक पर खेले हैं। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल के 17 वें सीजन में चेन्नई रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags