Samachar Nama
×

IPL 2023: सूर्यकुमार यादव ने गुजरात के खिलाफ बल्ले से मचाई तबाही, चौके -छक्कों की बरसात कर जड़ा तूफानी शतक

iii

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बल्ले से तबाही मचा दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया।उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ने का काम किया।मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए चौके और छक्कों की बरसात कर दी।

IPL 2023, MI vs GT Live: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक, मुंबई ने गुजरात को दिया 219 रनों का लक्ष्य
 


"suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122111" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111"

सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 11 चौके और  6 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली ।सूर्यकुमार यादव ने 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। यही नहीं सूर्यकुमार की पारी के सम्मान में मुंबई की टीम के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनका समर्थन किया। सूर्यकुमार यादव की इस पारी के दम पर मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाने में कामयाब रही।

IPL 2023, MI vs GT : फिर चला राशिद खान की गेंदबाजी का जादू, मुंबई के खिलाफ जमकर बरपाया कहर 

"suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122111" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111"

गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 सीजन के तहत शुरुआत में जब सूर्यकुमार यादव के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे थे, तब इस खिलाड़ी की जमकर आलोचना हो रही थी। यही नहीं सूर्यकुमार यादव  को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग तक की जा रही थी। 

 IPL 2023, MI vs GT Live: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

"suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122111" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111"

सूर्यकुमार यादव ने पहले इस सीजन के तहत अपनी लय हासिल करने का काम किया।उनके बल्ले से पहले कुछ अर्धशतक आए।इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार लय जारी रखते हुए शतक जड़ दिया। सूर्या ने अपने इस शतक के दम पर आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है।बता दें कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए मुकाबला काफी अहम है।

"suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122111" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111122" "suryakumar yadav10--1-11-1-1-1-1-1-1-1-1-1111"

Share this story