IPL 2023, MI vs GT : फिर चला राशिद खान की गेंदबाजी का जादू, मुंबई के खिलाफ जमकर बरपाया कहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का 57 वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत टॉस हारकर मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाजी करने उतरी ।मुंबई के खिलाफ इस मैच में गुजरात टाइटंस के घातक लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया ।राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाने का काम किया।
IPL 2023, MI vs GT Live: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

तीसरा विकेट राशिद खान ने ओवर की छठी गेंद पर लिया और नेहाल वढ़ेरा को बोल्ड कर दिया। नेहाल ने 7 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।ख़बर लिखे जाने तक राशिद खान तीन ओवर की गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे।बता दें कि राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से गुजरात टाइटंस को इस मैच में काफी फायदा पहुंचाया है।राशिद अगर रोहित शर्मा और ईशान किशन के विकेट नहीं लेते तो टीम मुश्किल में भी फंस सकती थी क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं।
Rohit Sharma ने रचा इतिहास, इस मामले में दिग्गज एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ा

उन्होंने सबसे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। पारी का सातवां ओवर कर रहे राशिद खान ने ओवर की पहली गेंद पर रोहित को राहुल तेवातिया के हाथों कैच आउट कराया । रोहित ने 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली।इसके बाद राशिद खान ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान किशन को lbw करके पवेलियन की राह दिखाई। ईशान किशन ने 20 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली।
IPL 2023: इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, Yashasvi Jaiswal की टीम इंडिया में एंट्री पक्की

Easily the best T20 spinner in the world, Rashid Khan.
— Rahul Sharma (@CricFnatic) May 12, 2023
Already a T20 legend.
Could finish with 1000 wickets by the time he retires. pic.twitter.com/t8lzqRMvJS

UNESCO declared Rashid Khan as the official daddy of MI 🔥. pic.twitter.com/PlMVTbeurn
— Sohel (@SohelVkf) May 12, 2023

