Samachar Nama
×

IPL 2023 RR vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई हार की हैट्रिक, राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से जीता मुकाबला

RR111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 11 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हुई। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से जीत दर्ज की ।मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरा मैच गंवाया है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम ने हार की हैट्रिक लगा दी। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए।

IPL 2023 MI vs CSK Live:कप्तान एमएस धोनी हुए मेहरबान, इस दिग्गज खिलाड़ी को डूबता करियर बचाने का दिया मौका 
 

"RR VS DC---1-111111121111" "RR111111111" "RR111111" "RR111"

टीम के लिए जोस बटलर ने 51 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की दम पर 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली।दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट मुकेश कुमार ने लिए ।

IPL 2023 MI vs CSK Live:  धोनी ने जीता टॉस, मुंबई का बड़ा मैच विनर बाहर, चेन्नई ने भी किया बदलाव, देखें प्लेइंग XI
 

"RR VS DC---1-111111121111" "RR111111111" "RR111111" "RR111"

वहीं कुलदीप यादव और रोवमैन पॉवेल ने 1-1 विकेट लिए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और ललित यादव ने अहम पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके। दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।

IPL 2023: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई बुरी ख़बर, बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी
"RR VS DC---1-111111121111" "RR111111111" "RR111111" "RR111"

डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों में 65 रन की पारी खेली।इस दौरान 7 चौके भी लगाए।वहीं ललित यादव ने 24 गेंदों में 5 चौके की दम पर 38 रन बनाए।रिली रोसो 14 रन बना सके।इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। आर अश्विन ने दो विकेट लिए।वहीं  संदीप शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।

rr vs dc

Share this story