Samachar Nama
×

IPL 2023: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई बुरी ख़बर, बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

DH111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 12 वें मैच में मुंबई इंडिंयस की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाली है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बुरी ख़बर आई है। टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी बाहर हो सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं ।

IPL 2023, RR vs DC : एक ओवर में जड़े पांच चौके, 25 गेंदों में ठोका अर्धशतक, दिल्ली के लिए काल बना ये युवा बैटर
 


DHONI0--1-1-11-11114441111111.JPG

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वानखेडे स्टेडियम में सीएसके अभ्यास सेशन के दौरान बेन स्टोक्स को अपनी एड़ी में दर्द हुआ।अब चेन्नई सुपरकिंग्स की बेन स्टोक्स की निगरानी कर रही है। बेन स्टोक्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच के वक्त ही लिया जा सकता है।बता दें कि बेन स्टोक्स आईपीएल 2023  में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दोनों मैचों का हिस्सा रहे हैं।

IPL 2023,  RR vs DC Live Score: बटलर -जायसवाल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 200 रनों का लक्ष्य

dhoni-1-1-1111111111.JPG

 

हालांकि बेन स्टोक्स का वैसा प्रदर्शन अब तक देखने को नहीं मिला है, जिसकी उम्मीद की गई थी। वैसे भी चोट की वजह से बेन स्टोक्स ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं ।पिछले मैच में एक ओवर उन्होंने फेंका ,जिसमें 18 रन खर्च किए। साथ ही बल्ले से 35 रन बना पाए थे।

IPL 2023 RR vs DC Live:  दिल्ली ने जीता टॉस, प्लेइंग-XI से 2 बड़े मैच विनर हुए बाहर, राजस्थान के खेमे से खुशख़बरी

IPL 2023Ben Stokes MS 1111111

 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स पर ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च की थी और इसलिए इस खिलाड़ी से फ्रेंचाइजी दमदार प्रदर्शन चाहती है। बेन स्टोक्स पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 16.25 करोड़ की रकम खर्च की थी ।  अगर खिलाड़ी की चोट ज्यादा गंभीर होती है  तो चेन्नई सुपरकिंग्स को भारी नुकसान होगा। चार बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को सीजन के पहले मैच में तो हार मिली थी, लेकिन इसके बाद वह जीतकर लय में लौटी है।Ben Stokes--DHONI-1-11166688886666

Share this story