IPL 2023, RR vs DC : एक ओवर में जड़े पांच चौके, 25 गेंदों में ठोका अर्धशतक, दिल्ली के लिए काल बना ये युवा बैटर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में भारत का एक युवा स्टार बल्लेबाज लगातार चर्चा बटोर रहा है। तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के होश उड़ा रहा है।इस युवा खिलाड़ी ने अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करके महफिल लूट ली है। यशस्वी जायसवाल ने सीजन के पहले मैच में भी तूफानी अर्धशतक जमाया था, अब दिल्ली के खिलाफ मैच में भी उनके बल्ले से दमदार अर्धशतक निकला है।

यही नहीं दिल्ली के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए एक ओवर में चौकों की झड़ी तक लगा दी । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद को चौके के लिए भेज दिया।
यशस्वी जायसवाल यही नहीं रुके उन्होंने अपनी पारी में और गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा। यशस्वी जायसवाल ने खलील अहमद के ओवर में 5 चौके ठोककर धमाल मचाने का काम किया। यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ।

उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के के साथ 79 रन बनाए।इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बना डाले।बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 11 वें मैच के तहत गुवाहाटी में आमने -सामने हैं।

5️⃣0️⃣ & going strong 💪🏻💪🏻@ybj_19 is looking unstoppable at the moment here in Guwahati 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
What do you think will be his final score 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/FLjLINwRJC#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/cHWnlzCAXG


