Samachar Nama
×

 IPL 2023 RCB vs GT Live: बारिश ने ख़लल डालकर बैंगलोर की बढ़ाई टेंशन, टॉस में हुई देरी
 

910001101

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।लेकिन बारिश के ख़लल के चलते मैच में टॉस समय पर नहीं हो पाया है। टॉस के लिए निर्धारित समय 7 बजे का था, लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरु नहीं हो पाया है।रिपोर्ट्स की माने तो बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी में भारी बारिश हुई है ।

IPL 2023, MI vs SRH Live:  विवरांत शर्मा और मयंक ने ठोके अर्धशतक, हैदराबाद ने मुंबई को दिया 201 रनों का लक्ष्य
 

IPL 2022 RCB vs RR Highlights: Faf Du Plessis करारी हार के बाद कोहली पर साधा निशाना? सीधे-सीधे ठहरा दिया हार का जिम्मेदार

यही नहीं मैदान के आसपास ओले भी गिरे हैं।आईपीएल ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करके टॉस में देरी होने की जानकारी दी है।जानकारी के लिए बता दें कि आरसीबी और गुजरात के बीच खेले जाने वाला यह मैच बैंगलोर के लिए काफी अहम है।

IPL 2023, MI vs SRH Live: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

DC vs RCB 113311111221111111111221222.JPG

इस मुकाबले में जीत हासिल कर आरसीबी प्लेऑफ की चौथी टीम बन सकती है। अगर यह मैच रद्द हुआ तो बैंगलोर के लिए यह बड़ी मुश्किल खत्म हो सकती है।दरअसल इससे मैच से पहले मुंबई और हैदराबाद के खेले जा रहे मैच के तहत रोहित की अगुवाई वाली मुंबई जीत जाती है।

IPL  2023 RCB vs GT:  टूट सकता है आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

GT vs LSG Highlights1111.JPG

और आरसीबी का मैच बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो फिर बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। बैंगलोर के मौसम पूर्वानुमान की माने तो 7 बजे यानि समय के समय 65 प्रतिशत बारिश होने की संभाना है। उस वक्त आसमान में 98प्रतिशत बादल छाए रहेंगे।वहीं  7 बजे तक तापमान 27 डिग्री हो सकता है।बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन के तहत फिलहाल तीन टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं।अब बस एक टीम का और क्वालिफाई होना बाकी है।

GT vs LSG Highlights1111.JPG

Share this story