Samachar Nama
×

IPL 2023: रविंद्र जडेजा ने रचा नया इतिहास, स्थापित किया ये बड़ा कीर्तिमान
 

Ravindra Jadeja

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में पहले क्वालिफायर मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया।इसके साथ ही उसने फाइनल का टिकट ले लिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की इस जीत में रविंद्र जडेजा का भी अहम योगदान रहा है जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। रविंद्र  जडेजा ने इतिहास रचते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।

LSG vs MI:मुंबई के इन दो खिलाड़ियों से खौफ खा रही है लखनऊ, दिखाया जलवा तो फिर मचाएंगे तबाही 
 

"IPL 2023 Ravindra Jadeja111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja111111"

रविंद्र जडेजा ने वो कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है जो आज तक कोई ऑलराउंडर नहीं कर पाया।रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 1 विकेट लेते ही आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए ।इसके साथ ही वह पहले ऐसे ऑलराउंडर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 150 विकेट और 2500 रन पूरे किए हैं ।मैच से पहले जडेजा के आईपीएल में 149 विकेट थे।रविंद्र जडेजा ने गुजरात के खिलाफ 4 ओवर  में 18 रन देकर दो विकेट झटके।

IPL 2023: पहले क्वालीफायर मैच में हुआ NO-BALL कांड, गुजरात को हुआ नुकसान
 

"IPL 2023 Ravindra Jadeja111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja111111"

रविंद्र जडेजा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।उन्होंने आईपीएल 2023 सीजन के तहत घातक प्रदर्शन किया है। गुजरात के खिलाफ  मैच में रविंद्र जडेजा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी, जिस पर वह खरे भी उतरे। मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए,

GT vs CSK Highlights:पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने गुजरात को रौंदा, धोनी की टीम ने 10वीं बार फाइनल में बनाई जगह
 

"IPL 2023 Ravindra Jadeja111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja111111"

वहीं इसके जवाब उतरी गुजरात टाइटंस 157 रन बना सकी। बता दें कि  चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है। चेन्नई अब पांचवीं बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा।

"IPL 2023 Ravindra Jadeja111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja11111111" "IPL 2023 Ravindra Jadeja111111"

Share this story