क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के पहले ही क्वालिफायर मैच में नो बॉल कांड हो गया । दरअसल गुजरात टाइटंस के एक गेंदबाज की ओर से नो बॉल फेंकी गई, इससे टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। पहले क्वालिफायर मैच के तहत गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स चेपॉक मैदान पर आमने-सामने हुईं । मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपकिंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
इस मैच के दूसरे ओवर के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। दूसरे ओवर तीसरी गेंद पर दर्शन नालकंडे ने चेन्नई के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का काम तमाम कर दिया था । लेकिन अंपायर ने नो बॉल की वजह से नॉटआउट करार दे दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।`
IPL 2023 से बाद संन्यास लेंगे MS Dhoni, फाइनल में पहुंचे के बाद माही ने कही ये बात
कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरी में गेंदबाज युवा गेंदबाज दर्शन नालकंडे को गेंद थमाई, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीसरी गेंद पर रितुराज गायकवाड़ को मिड विकेट की दिशा में कैच आउट करा दिया ।शुभमन गिल ने भी कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की, पूरी टीम इस विकेट को लेकर जश्न मना रही थी, तभी अंपायर ने रंग में भंग डाल दिया । दअसल रितुराज गायकवाड़ जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद नो बॉल निकली ।
IPL 2023 से बाद संन्यास लेंगे MS Dhoni, फाइनल में पहुंचे के बाद माही ने कही ये बात
रितुराज गायकवाड़ को जीवनदान मिल गया ।रितुराज गायकवाड़ ने इसका फायदा उठाते हुए दमदार अर्धशतकीय पारी खेली।रितुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली।गायकवाड़ की पारी के दम पर ही चेन्नई सुपकिंग्स 172 का स्कोर खड़ा कर पाई।
Ruturaj Gaikwad against Gujarat Titans in the IPL:
- 73 (48).
- 53 (49).
- 92 (50).
- 218 runs at an average of 72.67 and a Strike Rate of 148.30. pic.twitter.com/YyVEfQCVza
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2023