IPL 2023 से बाद संन्यास लेंगे MS Dhoni, फाइनल में पहुंचे के बाद माही ने कही ये बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के तहत भी चेन्नई सुपरकिंग्स का जादू चला है और उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है। धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स छठी बार खिताब जीत सकती है।वैसे इस सीजन चर्चा चल रही है कि धोनी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं ।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या धोनी आईपीएल 2023सीजन से ही रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं क्या ? फाइनल में पहुंचने के बाद धोनी ने खुद बड़ा बयान दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी ने खुद बताया हैकि वह आईपीएल 2023 सीजन के तहत खेलना जारी रखेंगे या नहीं । धोनी ने कहा,मुझे नहीं पता,, मेरे पास फैसला करने के लिए आठ नौ महीने हैं ,मेरे पास सोचने के लिए पर्याप्त समय है।
ऐसे में अभी इस बारे में सोचकर मैं सिरदर्दी नहीं लेना चाहता हूं।साथ ही कप्तान ने कहा कि , बात चेन्नई के लिए मैदान पर खेलने की हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की , मैं चेन्नई के साथ रहना पसंद करूंगा।
धोनी ने आगे यह भी कहा कि, आईपील की अगली नीलामी दिसंबर है ।उस वक्त इस बारे में सोचूंगा।मैं इस साल जनवरी से घर से बाहर हूं, मार्च से अभ्यास कर रहा हूं ।इस पर बाद में देखेंगे।मौजूदा सीजन के तहत महेंद्र सिंह धोनी बड़ी पारी खेलने में भले ही कामयाब नहीं हुए हों, लेकिन उन्होंने शातिर कप्तानी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब के करीब पहुंचा दिया है।चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाज तक लय में हैं और इसलिए चेन्नई सुपरकिंग्स खिताब की दावेदार नजर आ रही है।