Samachar Nama
×

IPL 2023 MI vs CSK Live: मुंबई ने चेन्नई के सामने रखा 158 रनों का लक्ष्य, रविंद्र जडेजा ने चटकाए 3 विकेट
 

IPL 2023 MI vs CSK111133311111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 12 वें मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रही है।वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत ख़बर लिखे जाने तक मुंबई की पारी समाप्त हो गई।मुकाबले में सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर मुंबई इंडिंयस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बना सकी। मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने की।

IPL 2023 RR vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई हार की हैट्रिक, राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से जीता मुकाबला

mi vs csk--1-111

टीम की शुरुआत खराब रही और जल्द ही टीम की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई।इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते रहे ।मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फ्लॉप ही रहे।टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए।

IPL 2023 MI vs CSK Live:कप्तान एमएस धोनी हुए मेहरबान, इस दिग्गज खिलाड़ी को डूबता करियर बचाने का दिया मौका 

mi vs csk--1-111

उन्होंने 21 गेंदों में 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए। टिम डेविड ने 22 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली।कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बना सके।वहीं तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 22 रन की पारी खेली।रितिक शौकीन ने 13 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।

IPL 2023 MI vs CSK Live:  धोनी ने जीता टॉस, मुंबई का बड़ा मैच विनर बाहर, चेन्नई ने भी किया बदलाव, देखें प्लेइंग XI

mi vs csk--1-111

पीयूष चावला भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे।।इसके अलावा टीम के 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।सूर्यकुमार यादव ने 1 , अरशद खान ने दो , ट्रस्टन स्टब्स ने 5  रन बनाए।दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।वहीं  तुषार देश पांडे ने दो और मिशेल सेंटनर ने दो विकेट लिए।वहीं सिसंडा मागला को एक विकेट मिला।

mi vs csk--1-111

Share this story