Samachar Nama
×

IPL 2023: प्लेऑफ का टिकट लेकर खुश हुए कप्तान धोनी, जीत के बाद दिया बड़ा बयान
 

IPL 2022: ‘CSK फैंस के साथ होगी अगले साल बडी नाइंसाफी’, अगले साल खेलने पर MS Dhoni ने खुद दिया बडा बयान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ का टिकट लेने में सफल रही है। चेन्नई ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत और उसके प्लेऑफ में पहुंचने से कप्तान धोनी खुश नजर आए हैं। उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया। मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि, सफलता का कोई नुस्खा नहीं है,लेकिन उनकी टीम खिलाड़ियों का भरोसा रखकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आत्मविश्वास देती है ।

IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी CSK,अब GT से होगा सामना 
 


IPL 2022: ‘आपके लिए मर भी सकता हूं, जान देने के लिए भी तैयार है  MS Dhoni के लिए ये फैन

डेवोन कॉनवे और रितुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई , जिसके बाद ही चेन्नई  223 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई , इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 146 रन बना सकी। यह पूछा गया कि वह(धोनी ) खिलाड़ियों में क्या खूबी तलाशते हैं तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि,ऐसे खिलाड़ी जिनके लिए टीम सबसे पहले हो।दूर से इसे जज जाने को तैयार रहते हैं।

DC vs CSK Highlights : चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से रौंदा, धोनी की टीम ने प्लेऑफ का लिया टिकट

DHONI0--1-1-11-11114441111111.JPG

आगे उन्होंने यह भी कहा कि, टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ शानदार है जो हमेशा हमें कहता है कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ और कोई चिंता मत करो।बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की गिनती शातिर कप्तानों में होती है और इस वजह से ही टीम आज प्लेऑफ में पहुंच पाई है।

IPL 2023, KKR vs LSG  Live: कोलकाता ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022: ‘CSK फैंस के साथ होगी अगले साल बडी नाइंसाफी’, अगले साल खेलने पर MS Dhoni ने खुद दिया बडा बयान

चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है।इस सीजन भी चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लगता है कि वह पांचवीं बार ट्रॉफी जीत सकती है। चेन्नई अगर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनीरहती है तो उसका पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस से सामना होगा।

MS Dhoni: बिजनेस की पिच पर शानदार पारी खेल रहे हैं माही, संन्यास के बाद भी सालाना कमाई में हुआ 30 फीसदी का इजाफा

Share this story