Samachar Nama
×

IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी CSK,अब GT से होगा सामना 
 

IPL 2023 DC vs CSK-1-1-11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत दमदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ का टिकट ले लिया है।शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हारकर प्लेऑफ का टिकट लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस  के बीच भिड़ंत होगी।

DC vs CSK Highlights : चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से रौंदा, धोनी की टीम ने प्लेऑफ का लिया टिकट
 

csk vs dc highlights---111111.JPG

अंक तालिका में टॉप 2 में रहने वाली टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के  लिए दो अवसर मिलते हैं। वैसे लखनऊ सुपरजायंट्स चेन्नई सुपरकिंग्स को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है। लेकिन इसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को केकेआर के खिलाफ जारी मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करना होगी।अगर ऐसा होता है तो  लखनऊ सुपरजायंट्स और केकेआर के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा।

IPL 2023, KKR vs LSG  Live: कोलकाता ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

csk vs dc highlights---111111.JPG

लखनऊ को कोलकाता के खिलाफ कम से कम 97रनों से जीत दर्ज करनी होगी तब जाकर ही वह नेट रन रेट के मामले में चेन्नई को पीछे छोड़ सकती है।लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है ।

Ruturaj Gaikwad ने CSK के लिए किया बड़ा कमाल, इस दिग्गज को छोड़ दिया पीछे
 

csk vs dc highlights---111111.JPG

लखनऊ के 13 मैचों में 15 अंक हैं । अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केकेआर को हराने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।इसके अलावा आरसीबी 13 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स फिलहाल हैं। मुंबई इंडियंस औरआरसीबी के बीच भी कड़ी जंग प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर चल रही है। देखना यह दिलचस्प रहने वाला है कि कौन सी बाकी टीम दो टीमें क्वालिफाई करेंगी।

csk vs dc highlights---111111.JPG

Share this story