Samachar Nama
×

IPL 2023 में बुरी तरह फ्लॉप हुए हिटमैन Rohit Sharma, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, आलोचकों ने साधा निशना 

rohit 01010111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच टक्कर होगी। 16 वें सीजन के तहत आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने जहां अब तक दमदार प्रदर्शन करके दिखाया, वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी है। आईपीएल 2023 सीजन में रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। यही नहीं खराब प्रदर्शन की वजह से वह आलोचकों के निशाने पर भी हैं।

IPL 2023: RCB के पास खराब दाग धुलने का है मौका, पिछले 8 सालों में MI के खिलाफ नहीं कर पाई ये बड़ा काम
 


IPL 2023-1-11 Rohit Sharma1111

रोहित शर्मा का पिछले आईपीएल में भी खराब प्रदर्शन रहा था, तब उन्होंने 14 मैचों में 268 रन बनाए थे, रोहित का तब औसत 19.14  का रहा था, यानि औसत के लिहाज से ही देख लिया जाए तो रोहित का खराब प्रदर्शन ही रहा है। गिरता बल्लेबाजी औसत रोहित शर्मा पर सवाल खड़े करता है।

KKR Vs PBKS: जीत के बावजूद केकेआर के कप्तान Nitish Rana को लगा बड़ा झटका, मैच में कर बैठे बड़ी गलती

Rohit Sharma ----1-1111111111

मौजूदा सीजन के तहत ही बात करें तो रोहित शर्मा उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं ।रोहित शर्मा ने पिछले दो मैचों में  तो अपना खाता भी नहीं खोला है और 0 पर आउट हुए।इससे पहले की तीन पारियां उन्होंने 3,2,44 रनों की स्कोर खड़ा किया। यानि पिछले पांच पारियों में उनके बल्ले से 49 रन निकले हैं ।

RCB के खिलाफ मैच से पहले MI को लगा बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी IPL 2023 से हुआ बाहर

ROHIT0-1-11

रोहित शर्मा अब तक आईपीएल में 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 237 मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 6063 रन बनाए हैं।वहीं रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 109 रन है , वहीं उनका बल्लेबाजी औसत 29.72 है । रोहित का ओवरऑल स्ट्राइक रेट 129.80 का रहा है।इस बार उनका स्ट्राइक रेट 126.90 है जो की तुलना में कुछ कम है।

rohit-sharma-suryakumar-yadav

Share this story