Samachar Nama
×

KKR Vs PBKS: जीत के बावजूद केकेआर के कप्तान Nitish Rana को लगा बड़ा झटका, मैच में कर बैठे बड़ी गलती
 

Nitish rana1--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2023 में बीते दिन सोमवार को खेले गए मैच में केकेआर की टीम पंजाब किंग्स को मात देने में सफल रही। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता ने पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया।इस जीत के साथ ही कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा को बड़ा झटका लगा है।दरअसल मैच में नीतीश राणा बड़ी गलती कर बैठे, जिसकी वजह से उन पर जुर्माना लग गया।

RCB के खिलाफ मैच से पहले MI को लगा बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी IPL 2023 से हुआ बाहर
 


kkr0-111

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में नीतीश राणा स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं और उनके ऊपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बात की जानकारी दी है।  प्रेस रिलीज में कहा गया, केकेआर के कप्तान नीतीश राणा पर फाइन लगाया गया है।नीतीश राणा और उनकी टीम स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाई गई है।

IPL 2023 में MI vs RCB के बीच होगी टक्कर,जानिए पिच और मौसम का हाल

KKR--111UUU

चूंकि इस सीजन में केकेआर पहली बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई और इसलिए उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।जुर्माना भरने के बाद नीतीश राणा की मुश्किलें यही कम नहीं हुईं, बल्कि आगे भी संकट में वह फंस सकते हैं।

MI vs RCB के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग XI

IPL 2021 Nitish Rana

बता दें कि इस सीजन में नीतीश राणा और केकेआर दोबारा से स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो फिर उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं दूसरी बार दोषी पाए जाने पर पूरी मैच फीस कटौती के अलावा एक मैच से बैन भी लग सकता है। पंजाब के खिलाफ मैच में नीतीश राणा ने बल्ले से शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। उन्होंने 38 गेंदों में 51 रन बनाए।

nitish rana01--111

Share this story