Samachar Nama
×

KKR vs PBKS के बीच होगी हाईवोल्टेज टक्कर, जानिए आंकड़ों से समझिए किस टीम को मिलेगी जीत

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 का 42 वां मैच केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।दोनों टीमें शाम 7.30 बजे से मैच खेलेंगी।हम यहां गौर कर रहे हैं कि किस टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है। केकेआर की टीम आज अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। कोलकाता की पिच पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

KKR vs PBKS बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी ? जानिए कैसा रहने वाला है पिच का हाल 
 

https://samacharnama.com/

बल्लेबाजों के अलावा पिच से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है।कोलकाता और पंजाब के बीच आईपीएल में टक्कर का पुराना इतिहास है। इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त और कांटे की टक्कर के मैच ही देखने को मिलते हैं। केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में 32 बार भिड़ंत हुई है।इस दौरान कोलकाता ने 21 और पंजाब किंग्स ने 11 मैच जीते हैं। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 और चेज करते हुए 15 मैच जीते हैं। वहीं पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

6,6,6,6.. खूंखार बल्लेबाज ने IPL में मचाई तबाही, इस गेंदबाज की उधेड़ दी बखिया,देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो कोलकाता की जीत की संभावना ज्यादा है। प्रेडिक्शन मीटर के हिसाब से देखा जाए तो यहां केकेआर की जीत की संभावना 59 प्रतिशत नजर आती है, जबकि पंजाब किंग्स के जीत की संभावना 41 फीसदी है।

KKR vs PBKS केकेआर और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? जानिए कैसी होंगी दोनों टीमें
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि केकेआर की टीम के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।दूसरी ओर पंजाब किंग्स को नियमित कप्तान शिखर धवन की कमी खल रही है, जो चोट के चलते बाहर चल रहे हैं, उनकी जगह सैम कुर्रन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन पंजाब किंग्स  का टॉप ऑर्डर फेल ही नजर आया है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags