GT vs MI, IPL 2023: मुंबई के खिलाफ शुभमन गिल ने की धुआंधार बैटिंग, सीजन का तीसरा शतक जड़कर मचाया तहलका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धांसू फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धुआंधार बैटिंग का नजारा पेश किया। शुभमन गिल ने अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। शुभमन गिल ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। गिल अपनी इस ताबड़तोड़ बैटिंग से मुंबई के गेंदबाजों की जमकर ख़बर लेते नजर आए।बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए शुभमन गिल ही बड़ा खतरा समझे जा रहे थे और ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। रिद्धिमान साहा तो जल्द आउट हो गए थे लेकिन शुभमन गिल टिककर बल्लेबाजी करते हुए खेलते नजर आए।
IPL 2023:गुजरात या मुंबई कौन खेलेगा फाइनल, हो गई बड़ी भविष्यवाणी
गिल ने पहले 31 गेंदों मेंअर्धशतक पूरा किया वहीं इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेजी से के साथ अपना शतक पूरा किया। इससे पहले शुभमन गिल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फाफ डुप्लेसी को पछाड़ने का काम किया।
MS Dhoni का मुरीद हुआ ये दिग्गज, कहा- वह कचरे को भी सोना बना देते हैं
शुभमन गिल अब आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । साथ ही उनका ऑरेंज कप भी कब्जा हो गया है।शुभमन गिल के आईपीएल 2023 सीजन के तहत 16 मैचों में 800 से ज्यादा रन हो गए हैं।गिल का यह शानदार प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ गुजरात को आज यहां जीत दिला सकता है।