Breaking GT vs MI, IPL 2023, Qualifier 2 Live : मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच के तहत गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह गुजरात का होमग्राउंड है।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
IPL 2023:गुजरात या मुंबई कौन खेलेगा फाइनल, हो गई बड़ी भविष्यवाणी
आज यहां मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा ही कर रहे हैं, जबकि गुजरात का नेतृत्व हार्दिक पांड्या के हाथों में है। दोनों टीमों के लिए करो या मरो की जंग है, क्योंकि जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलने वाला है।गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करारी हार मिली थी, वहीं मुंबई एडिंयस एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को शिकस्त देकर आई है।
MS Dhoni का मुरीद हुआ ये दिग्गज, कहा- वह कचरे को भी सोना बना देते हैं
मौजूदा सीजन के तहत लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस की तुलना में गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन रहा था। गुजरात टाइटंस ने लीग चरण में 14 मैचों में से 10 के तहत जीत दर्ज की थी।वहीं चार मैचों में हार मिली थी। गुजरात टाइटंस 20 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही ।
WTC Final Prize Money का हुआ ऐलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी मोटी रकम
वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने खेले 14 मैचों में से 8 के तहत जीत दर्ज की थी।वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही है। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है जो अब तक पांच बार खिताब जीत चुकी है।वहीं गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन 2023 में डेब्यू करते हुए खिताब जीता था।गुजरात टाइटंस गतचैंपियन और वह अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी।
टीमें:
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल