Samachar Nama
×

Dinesh Karthik ने जड़ा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, VIDEO में देखें 108 मीटर मॉन्स्टर सिक्स
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज डेस्क।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लूटी है।बता दें कि हैदराबाद और बेंगलुरु के मैच में रनों का सैलाब उमड़ा । हैदराबाद ने पहले खेलते हुए रनों का अंबार लगाते हुए 287 रन बनाए।इसके जवाब में दिनेश कार्तिक  की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने जीत के लिए संघर्ष तो किया , लेकिन वह 262 रन बना सकी।

IPL 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद RCB में मची भगदड़, Glenn Maxwell ने अचानक छोड़ा टीम का साथ
 

https://samacharnama.com/

पारी के 16 वें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का जड़ा। तेज गेंदबाज टी नटराजन यह ओवर कर रहे थे, कार्तिक ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया।गेंद सीधा स्टेडियम की छत से टकराई और नीचे गिर गई।कार्तिक का यह सिक्स 108 मीटर का दर्ज हुआ।कार्तिक ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 7 छक्के उनके शामिल रहे।

IPL Highlights ऐतिहासिक मुकाबले में लगा रनों का अंबार, डीके-हेड के तूफान में उड़े 5 महारिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

उनकी यह पारी आरसीबी को हालांकि जीत नहीं दिला सकी। कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 23 गेंदों में 50 रन पूरे किए।इस मैच के तहत ही हैदराबाद के विस्फोटक खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 106 मीटर का बड़ा छक्का ठोका।

 RCB vs SRH के हाईवोल्टेज मुकाबले में हुई रनों की बरसात, बना टी 20 क्रिकेट इतिहास का महारिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

इस छक्के के साथ ही उन्होंने वेंकटेश अय्यर और निकोलस पूरन के इतने ही मीटर के लगाए छक्के की बराबरी भी कर ली। क्लासेन ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन की पारी खेली।जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे। मुकाले में ट्रेविस ने हेड ने भी तूफानी शतक जड़ा, 1 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए
S


 

Share this story

Tags