Samachar Nama
×

 RCB vs SRH के हाईवोल्टेज मुकाबले में हुई रनों की बरसात, बना टी 20 क्रिकेट इतिहास का महारिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में बीते दिन टी 20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिला।इस मैच के तहत आरसीबी की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हुई ।टी 20 क्रिकेट के इतिहास में करीब 13000 मैचों में से यह पहला मौका रहा, जब किसी एक टी 20 मैच में 549 रन बने हैं।आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मैच में रनों की बरसात हुई ।

IPL 2024 RCB vs SRH Highlights कार्तिक की आतिशी पारी गई बेकार, हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया 
 

https://samacharnama.com/

टी 20 क्रिकेट के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो इससे पहले आईपीएल में ही इस सीजन के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में 523 रन बने थे मैच हैदराबाद में खेला गया था।

 RCB VS SRH Live हैदराबाद ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, आरसीबी को मिला 288 रनों का लक्ष्य
 

https://samacharnama.com/

वहीं दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अंतर्राष्ट्रीय मैच में साल 2023 में 517 रन बने थे। यह मैच सेंचुरियन में खेला गया था। पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान -सुल्तान के मैच में  साल 2023 में 515 रन बने थे यह मैच रावलपिंडी में खेला गया था। साल 2023 में ही सरे बनाम मिडिलसेक्स टी 20 ब्लॉस्ट के मैच में 506 रन बने थे।मिडिलसेक्स में यह मैच खेला गया था।

 IPL में रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी 

https://samacharnama.com/

सीएसए टी 20 चैलेंज के मैच में टाइटंस और नाइट्स की टक्कर में 510 रन बने थे। मैच 2022 में पोटचेफस्ट्रूम में खेला गया था।हैदराबाद और मुंबई के मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 287 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों में 102 रन ठोके। हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए।वहीं अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में 34, मार्कराम ने 17 गेंदों में 32* और अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 37* रन बनाए।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags