Samachar Nama
×

DC vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया
 

GT0-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के सातवें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।दिल्ली के अरुण स्टेडियम में मंगलवार को दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया,इस मैच के तहत गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की । गुजरात टाइटंस की जीत के सबसे बड़े हीरो साई सुदर्शन रहे हैं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में शानदार पारी खेली।

IPL 2023, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाज से राशिद खान की हुई टक्कर, अंगुली में लगी चोट, देखें वीडियो
 

"GT0-1-11111111111111111" "GT0-1-1111111111" "GT0-1-1111111" "GT0-1-1111"

मुकाबले की विस्तार से बात करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली के बल्लेबाज ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बना सकी । दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों में 7 चौके की मदद से 37 रन की पारी खेली । अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।

IPL 2023 DC vs GT Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 163 रनों का लक्ष्य
 

"GT0-1-11111111111111111" "GT0-1-1111111111" "GT0-1-1111111" "GT0-1-1111"

सरफराज खान ने 34 गेंदों में दो चौके की मदद से 30 रन की पारी का योगदान दिया। अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में 20 रन बनाए। वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफे को भी दो विकेट मिले।

IPL 2023: अचानक इस 20 साल के युवा खिलाड़ी की लगी लॉटरी, आईपीएल खेलने का मिला मौका
 

"GT0-1-11111111111111111" "GT0-1-1111111111" "GT0-1-1111111" "GT0-1-1111"

वहीं इसके जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।  गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने ताबड़तोड़ पारी खेली।उन्होंने 48 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेली ।वह टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।वहीं डेविड मिलर ने भी 16 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। विजय शंकर 23 गेंदों में तीन चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल 14-14 रन बना सके । कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 गेंद में 5 रन बनाए।दिल्ली के लिए एनरिच नॉर्खिया ने दो विकेट चटकाए।वहीं ख़लील अहमद और  मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।

"GT0-1-11111111111111111" "GT0-1-1111111111" "GT0-1-1111111" "GT0-1-1111"

Share this story