IPL 2023, DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाज से राशिद खान की हुई टक्कर, अंगुली में लगी चोट, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के सातवें मैच के तहत मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया।इस मैच के दौरान ही दो बड़े खिलाड़ियों के बीच लाइव मुकाबले के दौरान हादसा हो गया। हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि राशिद खान और सरफराज खान दोनों एक-दूसरे से इस तरह टकराए कि राशिद धड़ाम से गिर पड़े।
IPL 2023 DC vs GT Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए दिया 163 रनों का लक्ष्य

यह सब वाकया 15वें ओवर में देखने को मिला। बता दें कि राशिद खान ने सरफराज खान को पांचवीं गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इसे डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर मोड़ दिया ।गेंद पर बल्ला घुमाने के बाद सरफराज तेजी से दौड़े और फील्डर की ओर देखते रहे ।राशिद खान गेंद फेंकने के बाद क्रीज पर खड़े थे जैसे ही सरफराज दौड़ते नजर आए, उन्होंने गेंद पर नजरें टिकाई रखीं ।
IPL 2023: अचानक इस 20 साल के युवा खिलाड़ी की लगी लॉटरी, आईपीएल खेलने का मिला मौका

राशिद खान ने भी सरफराज की ओर नहीं देखा।ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई।इस दौरान राशिद खान जमीन पर गिरकर लेट गए। थोड़ी देर बाद राशिद खान अंगुली में लगी चोट को देखते हुए नजर आए।
Breaking IPL 2023 DC vs GT Live: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं । वो तो गनीमत यह रही कि राशिद खान को गंभीर चोट नहीं लगी वरना गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ सकती थीं।मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। एक तरह से गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा गया।


