Samachar Nama
×

CSK vs GT : दिग्गज खिलाड़ी ने चेन्नई को दिया बड़ा झटका, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान
 

GT vs CSK: क्या गुजरात के खिलाफ मैच में नहीं दिखेगा MS Dhoni का जलवा? जानें सीएसके के सीईओ का जवाब

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में रविवार 28 मई को खिताबी मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। मुकाबले से कुछ देर पहले ख़बर सामने आ रही है कि चेन्नई के एक दिग्गज खिलाड़ी ने  संन्यास का ऐलान कर दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए बुरी ख़बर आई है, उन्हें बड़ा झटका लगा है।

 IPL 2023 के Final मैच में CSK vs GT के बीच होगी टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे मैच देखें लाइव 
 


CSK

दरअसल चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अचानक  संन्यास का ऐलान कर दिया है। अंबाती रायडू ने चेन्नई और गुजरात के फाइनल मैच के बाद अपने संन्यास के प्रभावी होने की घोषणा की है।रायडू ने अपने संन्यास की जानकारी ट्वीट करके दी है।उन्होंने लिखा, दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके के लिए खेला, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल 5 ट्रॉफी और उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा।आगे रायडू ने लिखा, यह काफी लंबा सफर  रहा है।

IPL 2023: फाइनल मैच में CSK पर होंगे संकट के बादल, सामने आई चौंकाने  वजह

CSK vs GT 1111

 

मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा।मुझे वास्तव में इस ग्रेट टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया।आप सभी का धन्यवाद कोई यू टर्न नहीं है।अंबाती रायडू वैसे एक धाकड़ खिलाड़ी हैं, लेकिन मौजूदा सीजन के तहत उनका प्रदर्शन फीका रहा।

IPL 2023: फैंस के लिए आई बुरी खबर, CSK vs GT का फाइनल मैच होगा रद्द

Ambati Rayudu-1-11111.JPG

 

आईपीएल 2023 सीजन के तहत  15 मैचों में 15.44 की औसत और 132.38 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए।ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 203 मैचों में 28.29 की औसत और 127.29 की स्ट्राइक रेट से 4329 रन बाए।इस दौरान एक शतक और  22 अर्धशतक लगाए।वहीं उनका हाईस्कोर नाबाद 100 रन रहा । अंबाती रायडू के आईपीएल में शानदार आंकड़े ही रहे ।

 


Ambati Rayudu IPL 2022 SIX111111.JPG

Share this story