Samachar Nama
×

IPL 2023: फाइनल मैच में CSK पर होंगे संकट के बादल, सामने आई चौंकाने  वजह
 

csk vs 44411111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के तहत फाइनल मैच में चेन्नई सुपकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच करो या मरो की जंग होगी। चेन्नई के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जीतना इतना आसान रहने वाला है।दरअसल आपको बता दें कि सीएसके का गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है।

IPL 2023: फैंस के लिए आई बुरी खबर, CSK vs GT का फाइनल मैच होगा रद्द
 

"csk vs gt44" "csk vs gt,--11112211111111" "csk vs 111" "csk vs 444"

दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में चार बार भिड़ं चुकी हैं, जिसमें गुजरात ने 3 और चेन्नई सिर्फ एक ही मैच जीत पाने में कामयाब हुई है। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज के तहत हुए मैच में दर्ज की थी।हालांकि सीएसके ने प्लेऑफ के तहत जीत दर्ज की थी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस को रौंदकर फाइनल में जगह बना पाई थी।

Jasprit Bumrah कब तक लौट रहे हैं मैदान पर, गेंदबाज ने खुद दिए बड़े संकेत
 

"csk vs gt44" "csk vs gt,--11112211111111" "csk vs 111" "csk vs 444"

हालांकि वह मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया था, यह मैदान सीएसके का होम ग्राउंड है ।दूसरी ओर आपको बता दें कि गुजरात की टीम का अपने घरेलू मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है। फाइनल मैच भी गुजरात अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाली है।इस बात का फायदा उठाते हुए हार्दिक पांड्या की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दे सकती है।

IPL 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित हुए ये दिग्गज, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
 

"csk vs gt44" "csk vs gt,--11112211111111" "csk vs 111" "csk vs 444"

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का यह आईपीएल इतिहास का 10वां फाइनल मैच होगा।सीएसके की टीम ने इससे पहले 9 बार आईपीएल का मैच खेला है, जिसमें टीम 4 बार खिताब अपने नाम कर पाई है।आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है। चेन्नई सुपरकिंग्स के पास पांचवां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड को बराबरी करने का मौका है।

"csk vs gt44" "csk vs gt,--11112211111111" "csk vs 111" "csk vs 444"

Share this story