Team India की इस वनडे सीरीज पर मंडराया संकट, BCCI को लेना होगा फैसला, जानें मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम आईपीएल 2023 के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।इसके बाद भी टीम इंडिया को काफी अहम सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर गौर करें तो मालूम चलता है कि जुलाई में उसे वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है ।हालांकि अब तक तारीख और शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। ख़बर यह भी सामने आई थी कि टीम इंडिया 20 से 30 जून के बीच अफगानिस्तान के साथ वनडे मैचों की सीरीज खेल सकती है, लेकिन अब इस बार संकट के बादल हैं।
WTC Final के लिए Ravi Shastri ने चुनी Team India की प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों को दी जगह
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज संभव नजर नहीं आ रही है।दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद 30 जून को एक पूरी वनडे सीरीज का शेड्यूल बनाने में दिक्कत आ रही है। टीम इंडिया 12 से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज दौरे पर होगी ,जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं।
IPL 2023 : Final में जीत के लिए CSK के पास है बड़ा हथियार, घातक प्रदर्शन से मचाएगा तहलका
रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले यह माना जा रहा था कि 20 से 30 जून के बीच भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज हो सकती है।इसके बाद सात जुलाई को टीम इंडिया वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी।
GT vs MI का दूसरा क्वालीफायर अगर बारिश की वजह से हुआ रद्द तो फिर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
अब ख़ब यह है कि एक सितंबर से एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। इसके बाद अक्टूबर से लेकर नवंबर तक वनडे विश्व कप भारत में होगा। यानि लगाातर एक के बाद एक मैच और सीरीज लगी हुई हैं।इसलिए प्लेयर्स को आराम नहीं मिल पाएगा। भारत और अफगानिस्तान सीरीज को लेकर आगे क्या फैसला लिया जाता है, यह देखने वाली बात रहती है।