Samachar Nama
×

“छपरी हटाओ मुंबई बचाओ”, शर्मनाक हार के बाद फैंस के निशाने पर आए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, जमकर हुए ट्रोल
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है। बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 31 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने रिकॉर्ड 277 रन बनाए थे। वहीं 278 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने शुरुआत तो तूफानी की लेकिन आखिरी के ओवर में टीम फिसल गई और 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बना सकी।

IPL 2024 डेब्यू मैच में मुंबई के गेंदबाज का शर्मनाक प्रदर्शन, तोड़ दिया 11 साल पुराना रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

मुंबई इंडियंस की हार के बाद हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हार्दिक पांड्या को ही मुंबई इंडियंस की हार का जिम्मेदार माना जा रहा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सभी बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी की, लेकिन टीम के लिए अहम समय में कप्तान हार्दिक पांड्या धीमी पारी खेलते हुए नजर आए।

SRH vs MI Sixes Highlights हैदराबाद -मुंबई के मैच में हुई छक्कों की बरसात, बना गया महारिकॉर्ड, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

हार्दिक ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए। यह धीमी पारी टीम पर भारी पड़ी। यही नहीं बतौर कप्तान भी हार्दिक पांड्या मैच में फेल रहे ।उन्होंने सही रणनीति नहीं बनाई और गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया ।एक बार फिर से उन्होंने जसप्रीत बुमराह को शुरु के ओवरों में गेंदबाजी नहीं दी।

IPL 2024 हैदराबाद ने तीन साल पुराना मुंबई से हिसाब किया चुकता, चकनाचूर किया बड़ा रिकॉर्ड 
 

https://samacharnama.com/

इस कारण ही हार्दिक फैंस के निशाने पर हैं और उन्हें  हार का जिम्मेदार बताते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।बता दें कि इस सीजन ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी है।हार्दिक के कप्तान बनने से काफी फैंस खुश नहीं हैं।


https://samacharnama.com/

Share this story

Tags