Breaking, IPL 2023, CSK vs DC Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 सीजन के तहत बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
IPL 2023: जानिए क्यों लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma, सामने आई बड़ी वजह

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व डेविड वॉर्नर कर रहे हैं। इस सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स का जलवा रहा है और वह प्लेऑफ की दावेदारी कर रही है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत रही थी।
IPL 2023, CSK vs DC: क्या दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे Ben Stokes, चोट पर आया बड़ा अपडेट

दिल्ली ने लगातार पांच मैच शुरुआत में हारे थे, लेकिन इसके बाद वापसी करने का काम किया।मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स 13 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 के तहत जीत दर्ज की है।वहीं 4 मैचों के तहत हार का सामना करना पड़ा।
CSK vs DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था, यह मैच बारिश की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खराब हो गया था।इस वजह से चेन्नई और लखनऊ को 1-1 अंक मिले थे।दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेले 10 मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की है। वहीं छह मुकाबलों में हार का सामना किया है।दिल्ली कैपिटल्स को अगर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।


