Samachar Nama
×

CSK vs DC के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

CSK vs DC, 11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।इस मैच के जरिए मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स 12 वां मैच और दिल्ली कैपिटल्स अपना 11 वां मैच खेलेगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा।

MI vs RCB: धमाकेदार जीत से खुश हुए कप्तान रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो
 

CSK vs DC, 11111111

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स आज यहां दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर प्लेऑफ के करीब जाना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखने की कोशिश करेगी।दोनों टीमों की मौजूदा सीजन के तहत पहली भिड़ंत होगी ।वहीं दोनों टीमों के आखिरी मैच की बात की जाए तो दोनों ही टीमें विजय रही हैं। चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी , जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया था।

IPL 2023: आरसीबी की शर्मनाक हार से आगबबूला हुए कप्तान फाफ डुप्लेसी, इसे ठहराया जिम्मेदार
 

CSK vs DC, 11111111

दोनों ही टीमें अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। दोनों टीमों पर गौर किया जाए तो चेन्नई के लिए रितुराज गायकवाड़ , डेवोन कॉनवे बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने तूफानी प्रदर्शन किया। शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर का भी जलवा रहा है।

IPL 2023: MI ने RCB को बुरी तरह रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में मची खलबली 
 

CSK vs DC, 11111111

वहीं गेंदबाजी में मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे का जलवा रहा है।दूसरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले मैच में फिलिप सॉल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था ।वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर ने जलवा दिखाया। घातक ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी शानदार फॉर्म में हैं। टीम के  लिए अक्षर पटेल अपना जलवा दिखा रहे हैं। वहीं गेंदबाज में ईशांत शर्मा ने कमाल किया है।
IPL 2022: ‘CSK फैंस के साथ होगी अगले साल बडी नाइंसाफी’, अगले साल खेलने पर MS Dhoni ने खुद दिया बडा बयान


संभावित प्लेइंग इलेवन- 

पहले बल्लेबाज़ी- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.


बाद में बल्लेबाज़ी- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स- अंबाती राडयू, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बल्लेबाज़ी- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद. 

बाद में बल्लेबाज़ी- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

इमपैक्ट प्लेयर्स- ललित यादव, अमन हकीम खान, अभिषेक पूरल, प्रियम गर्ग, सफराज़ खान. 

Share this story