Samachar Nama
×

IPL 2024 RCB vs KKR मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किसे मिलेगी आज जीत
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में आज आरसीबी का सामना केकेआर से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है। पिछले मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, जबकि आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात दी थी।अगर यहां दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी के ऊपर केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है।

IPL 2024 RCB vs KKR Dream11 आज के मैच की ये है सबसे तगड़ी ड्रीम XI टीम, जानिए किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान
 

https://samacharnama.com/

आरसीबी और केकेआर जब भी आमने -सामने होती हैं तो इनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।आईपीएल में अभी तक दोनों टीमों के बीच 32 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से जहां केकेआर ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 14 मुकाबलों  में हार का सामना किया है। वहीं आरसीबी ने 14 मैचों में जीत और 18 में हार का सामना किया है।

  RCB vs KKR के मैच में होगी रनों की बरसात या विकेटों की लगेगी झड़ी, जानिए पिच रिपोर्ट
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि आईपीएल में आरसीबी का केकेआर के खिलाफ हाईस्कोर 222 रनों का रहा है।वहीं आरसीबी का केकेआर के खिलाफ हाईस्कोर 213 रन रहा है। वहीं इस आईपीएल सीजन की बात करें तो जिस टीम ने भी अभी तक अपने होम ग्राउंड पर मैच खेला है उसने मैच में जीत हासिल की है।

IPL Purple Cap 2024, Most Wickets इस घातक गेंदबाज का पर्पल कैप पर हुआ कब्जा, देखें Top 5 विकेट टेकर 
 

https://samacharnama.com/

आरसीबी की टीम के पास अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने का मौका है।इसलिए उसकी जीत की संभावनाएं बढ़ती हैं। लेकिन केकेआर के खिलाड़ी भी अच्छी फॉर्म में हैं जो आरसीबी को चुनौती दे सकते हैं। बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद रहती है।ऐसे में यहां रनों की बरसात हो सकती है।दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags