Samachar Nama
×

IPL Purple Cap 2024, Most Wickets इस घातक गेंदबाज का पर्पल कैप पर हुआ कब्जा, देखें Top 5 विकेट टेकर 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के तहत बल्लेबाजों के साथ-साथ कई गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया है। इस सीजन के तहत  कुछ गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप जीतने को लेकर जंग चल रही है। गौर करें तो फिलहाल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के मुस्तफिजुर रहमान हैं।उन्होंने 8 ओवर की गेंदबाजी अब तक की है।एक तरह से दो स्पैल वह फेंक चुके हैं।

IPL Most Runs 2024, Orange Cap जानिए किस बल्लेबाज के सिर पर सजी है ऑरेंज कैप, देखें टॉप 5 की सूची 
 

https://samacharnama.com/

इनमें रहमान ने 59 रन देकर 6 विकेट झटके हैं।वहीं उनका इकोनॉमी रेट 7.37 का रहा है। इस सूची में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार हैं, जिन्होंने दो मैचों में खेलते हुए 27 रन देकर 3 विकेट झटके। 7 ओवर की गेंदबाजी में उनकी इकोनॉमी रेट 3.85 की रही है।

IPL 2024 शर्मनाक हार के बाद फूटा Rishabh Pant का गुस्सा, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार के लिए दोषी

https://samacharnama.com/

सनराइजर्स हैदराबाद के घातक गेंदबाज टी नटराजन भी इस सूची के तहत हैं, उन्होंने एक ही मैच खेला है। इस एक मैच में अपने 4 ओवर के स्पैल में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। 8 का उनका इकोनॉमी रेट रहा। इस सूची के तहत चौथे नंबर पर  केकेआर के हर्षित राणा हैं।

IPL 2024 रियान पराग ने तूफानी बल्लेबाजी से रचा इतिहास, ध्वस्त किया संजू सैमसन का रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

इस गेंदबाज ने एक मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर तीन विकेट झटके हैं।वहीं 8.25 का इकोनॉमी रेट रहा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 6 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका 7.33 का इकोनॉमी रेट रहा है।अभी तो आईपीएल के शुरुआती मैच ही चल रहे हैं।माना जा रहा है कि पर्पल  कैप की रेस में और भी कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
https://samacharnama.com/

s

Share this story

Tags