सामने आई बुरी ख़बर, Mumbai Indians का ये घातक खिलाड़ी लंबे वक्त के लिए मैदान से हुआ दूर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के बीच मुंबई इंडियंस के घातक खिलाड़ी को लेकर बुरी ख़बर आई है। दरअसल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे वक्त के लिए मैदान से दूर हो गए हैं।जोफ्रा आर्चर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सकेंगे।बता दें कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 सीजन के तहत भी मुंबई इंडिंयस के लिए खेल रहे थे लेकिन चोट की वजह से उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा।
IPL 2023: रोहित शर्मा के फ्लॉप शो से मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन, ये आंकड़े करेंगे हैरान

सामने आई जानकारी की माने तो जोफ्रा आर्चर की स्ट्रैस फ्रैक्चर की चोट एक बार फिर उभर कर आ चुकी है ।इसकी वजह से वो इंग्लैंड के लिए पूरे समर से बाहर हो गए हैं। जोफ्रा आर्चर के स्कैन से पता चला कि उनकी दाहिनी कोहनी में स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ है। ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब ने जोफ्रा आर्चर को लेकर बयान में कहा कि , जोफ्रा आर्चर के लिए यह निराशाजनक और परेशान करने वाला समय रहा है।

वह कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए उन्हें कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रखा जाएगा। हम उनके ठीक होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं। मुझे यकीन है कि हम जोफ्रा को उसके सर्वश्रेष्ठ और विजयी खेल में वापस देखेंगे।जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ समय से चोटों से लगातार परेशान हैं और इससे उनका करियर भी प्रभावित हुआ है।
World Cup 2023 के लिए Rishabh Pant की होगी वापसी, जानिए क्या है उनकी फिटनेस अपडेट

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट मैच में 42, 21 वनडे मैच में 42 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 15 मैच में 18 विकेट लिए हैं।वहीं आईपीएल के 40 मैचों में 48 विकेट लिए हैं।
IPL 2023 में घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, अब इन गेंदबाजों की पहली बार टीम इंडिया में होगी एंट्री


