Samachar Nama
×

IPL 2023 में घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, अब इन गेंदबाजों की पहली बार टीम इंडिया में होगी एंट्री
 

12333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 सीजन के तहत बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी जलवा दिखने को मिला।हम यहां उन टॉप 5 गेंदबाजों की बात कर रहे हैं जिन्होंने 16 वें सीजन के  तहत घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया । यही नहीं इन गेंदबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया , लेकिन दमदार प्रदर्शन के बाद इनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

IPL 2023 में LSG vs MI के बीच होगी भिड़ंत, जानिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

0--1
तुषार देशपांडे - चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा  तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है।तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत 13 मैच खेले हैं जिनमें 8.03 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाए हैं। वहीं 45 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

IPL 2023 LSG vs  MI: गेंदबाज और बल्लेबाज किसका देखने को मिलेगा जलवा, जानिए कैसा रहेगा और पिच और मौसम का हाल
 

011--1-11

सुयश शर्मा- केकेआर टीम के लिए खेल रहे 20 साल के युवा स्टार गेंदबाज सुयश सर्मा ने भी आईपीएल 2023 सीजन के तहत अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया ।उन्होंने 10 मैचों में 8.13 की इकोनॉमी रेट से 10विकेट चटकाने का काम किया।

IPL 2023: हैदराबाद की करारी हार से कप्तान का फूटा गुस्सा, ये बड़ा बयान देकर मचाया तहलका 
 

mukesh0101011
मुकेश कुमार - दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा मुकेश कुमार ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया ।उन्होंने 9 मैचों में खेलते हुए 10.16 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए हैं।

p1pp11

मयंक मार्केंडे - युवा स्टार गेंदबजा मयंक मार्केंडे ने अपनी गेंदबाजी से हैदराबाद के लिए जलवा दिखाया ।उन्होंने 7.89 की इकोनॉमी रेटसे 12 विकेट चटकाने का काम किया।

001010115555

वैशाख विजय कुमार- इस युवा स्टार गेंदबाज  को आरसीबी ने इस सीजन के तहत ही आईपीएल डेब्यू का मौका दिया।वैशाख विजय कुमार ने 6 मैचों में खेलते हुए 10.65 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट चटकाने का काम किया।

Share this story