क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हो रही है। अहमदाबाद में मैच खेला जा रहा है।विश्व कप के पहले मैच में ऐसा कुछ नजारा देखने को मिला कि वनडे क्रिकेट के अस्तित्व पर सवाल खड़े हो गए हैं।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक क्षमता 110,000 है, लेकिन टूर्नामेंट का पहला मैच देखने के लिए बेहद कम दर्शक आए हैं। किसी वनडे सीरीज का यह मैच होता तो चल भी जाता है, लेकिन विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में दर्शकों के ना आने कारण कई सवाल खड़े करता है।
World Cup 2023 के आगाज के साथ पाकिस्तानियों ने उड़ाया भारत का मजाक, बीसीसीआई पर साधा निशाना

वनडे प्रारूप में होने वाले मैचों देखने के लिए दर्शकों की दिलचस्पी नहीं होना, इस बात की संकेत हैं कि इस प्रारूप पर अब खतरा मंडरा रहा है। वैसे भी कई बार यह बात उठती रही है।हालांकि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत ही हुई है। आने वाले मैचों को देखने में दर्शक दिलचस्पी रखते हैं या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।
लेकिन खिलाड़ियों के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं की टेंशन बढ़ेगी। खिलाड़ियों को पर्याप्त समर्थन नहीं मिलेगा और साथ ही आयोजकों की दर्शकों बिना कमाई कैसी होगी। बता दें कि विश्व कप का आयोजन पूरी तरह से बीसीसीआई की निगरानी में हो रहा है। यह पहला मौका है जब भारत इस बडे़ टूर्नामेंट का खुद ही आयोजन कर रहा हैं।
World Cup 2023 में अचानक पाकिस्तान की खुल गई पोल, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर छिपाई गई ये बात

इससे पहले 2011 विश्व कप की मेजबानी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर की थी।विश्व कप 2023 में भारत को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलना है ।वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

India didn't sell tickets to show the gallery's colorful chairs to the world ❤️#ICCWorldCup2023 #ENGvsNZ pic.twitter.com/ffUkEyePgS
— Pranto (@Pranto1713) October 5, 2023
Spot the Difference guys?#ENGvsNZ | #ENGvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/q9ZloJJ1iv
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) October 5, 2023


