Samachar Nama
×

Virat Kohli ही भारत को जिताएंगे World Cup, बड़ी वजह का हुआ खुलासा 
 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप के शुरु होने से पहले विराट कोहली को लेकर उनके बचपन के कोच ने बड़ा बयान दिया है। राजकुमार शर्मा का मानना है कि विराट ने पिछले 8 महीने में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, वह उस लय को विश्व कप में भी जारी रखेंगे।राजकुमार शर्मा का कहना रहा कि भारतीय टीम ने भी सही समय पर लय पकड़ी है।

 Rohit Sharma का बल्ला बोल रहा है जमकर, ODI World Cup 2023 से पहले देखें ये आंकड़े
 

Virat Kohli -1--111

उन्होंने भारत को खिताब का दावेदार बताया।राजकुमार शर्मा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली विश्व कप में अच्छा करेंगे। वह शानदार लय में है और पिछले छह - आठ महीने में उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जिताएं हैं। सभी को उनकी क्षमता के बारे में पता है।

World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ बाहर 
 

virat-1--11111

वह पिछले 15 साल से भारतीय टीम के लिए लगातार योगदान दे रहे हैं। वनडे प्रारूप के तहत इस साल विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है। विराट ने इस साल 16 वनडे मैचों की 13 पारियों में तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 612 रन बनाए हैं।

 World Cup 2023 से पहले फैंस के निशाने पर Team India का ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल
v-=1=11.JPG

इस दौरान विराट कोहली का औसत 55 से अधिक रहा है।राजकुमार शर्मा ने बड़ी वजह का खुलासा करते हुए कहा, विराट अभी मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और सकारात्मक रवैये के साथ बल्लेबाजी करने के साथ काफी सहज लग रहे हैं। विराट कोहली ने 2020, 2021 और 2022 में बड़ी पारी खेलने को लेकर संघर्ष किया था।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ही विराट कोहली ने दमदार शतक जड़कर तहलका मचाने  का काम किया था।विराट कोहली को वैसे भी बड़े मैचों का खिलाड़ी ही माना जाता है।

v-=1=11.JPG

Share this story