World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगने की ख़बर सामने आई है।दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर एश्टन एगर का बाहर होना तय माना जा रहा है।एश्टन अब तक अपनी काफ इंजरी से नहीं उबर सके हैं ।ऐसे में कंगारू टीम का चयन को लेकर सिरदर्द बढ़ गया है। ख़बरों के मुताबिक एश्टन एगर का विश्व कप 2023 से बाहर होना तय है और जल्द ही इसकी अधिकारिक जानकारी टीम द्वारा दी जाएगी।

बता दें कि एश्टन एगर दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे थे।इसके बाद वह भारत के खिलाफ वनडे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे।ऐसे में उनकी जगह तनवीर सांगा को टीम में लिया जा सकता है।विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ ही खेलना है।
World Cup 2023 से पहले फैंस के निशाने पर Team India का ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 सितंबर को खत्म हुई है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया।ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरे वनडे में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप से खुद को बचाया।
गले में शॉल डालकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में हुआ भव्य स्वागत, तस्वीर और वीडियो हुए वायरल

ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में ही है और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगी।ऑस्ट्रेलिया को 30 सितंबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलना है।इसके बाद 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को अपना दूसरा अभ्यास मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है।बता दें कि विश्व कप की शुरुआत होने में चंद दिन ही बाकी हैं और टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरु होगा।


